DDO अधिकारी ने BDO को बनाया बंधक, यूपी में जमकर हुआ प्रशासनिक ड्रामा
Gonda BDO: यूपी के गोंडा से पिछले दिनों वजीरगंज पद से हटाए गए ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी मामले ने अचानक कल तूल पकड़ लिया. जब न्यायालय का आदेश लेकर डीडीओ सुशील कुमार से अपने मामले में बातचीत करने आए बीडीओ से डीडीओ की कहासुनी हो गई और मामला गरमा गया. कुछ देर तक चले हाई वोल्टेज प्रशासनिक ड्रामे के बाद जब बीडीओ अपनी कार से निकाल कर बाहर जाने लगे तो विकास भवन का ताला बंद कर बीडीओ को घंटों तक बंधक बनाया गया. देखें वीडियो