Police: UP में पहली बार महिला ड्रोन पुलिस, AI ड्रोन से कहां बच के जाएंगे दंगाई?
UP News: उत्तर प्रदेश में पहली बार महिला ड्रोन पुलिस की तैनाती की गई है. इस स्पेशल स्क्वॉड के तहत AI ड्रोन का उपयोग कर दंगाइयों पर नजर रखी जाएगी. यह नई तकनीक पुलिस की ताकत को और मजबूत करेगी, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में मदद मिलेगी.