UPSC Result 2022: इशिता किशोर रहीं टॉपर, वहीं 2nd रैंक हासिल कर गरिमा ने बढ़ाया बिहार का गौरव
May 23, 2023, 17:09 PM IST
UPSC CSE Result 2022: सिविल सेवा परिक्षा 2022 (Civil Services Exam 2022 Result) का फाइनल का रिजल्ट आज संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commision0 द्वारा जारी कर दिया है. जिसमें इशिता किशोर ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान उमा हरति एन, चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा और पांचवे स्थान पर मयूर हजारिका ने अपनी जगह बनाई.