Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं से सीएम धामी ने की अपील
Jul 12, 2023, 14:40 PM IST
Kedarnath Yatra 2023: उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त- व्यस्त है. भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा को रोकने का निर्णय लिया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है. लगातार हो रही बारिश में राज्य की तमाम सड़कें बंद पड़ी हैं. रास्तों पर मलबा आ गया है. पूरे प्रदेशभर की नदियां उफान पर हैं.