Valentines Special: प्यार करने वालों को क्यों कहा जाता है `दो हंसों का जोड़ा`? जानें वजह
Feb 08, 2024, 14:01 PM IST
Pair Of Swan: प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना बेहद खास होता है. 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है. आपने फिल्मों और आम जिंदगी में दो प्यार करने वाले लोगों के लिए हंसों का जोड़ा वाक्य इस्तेमाल करते हुए सुना होगा. आइए आज जानते हैं कि दो प्रेमियों या विवाहित जोड़ों के बीच प्यार को बताने के लिए हंस का इस्तेमाल क्यों करते हैं