Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि लाता है लाफिंग बुद्धा, जानिए इसे रखने की सही दिशा
Feb 24, 2024, 15:28 PM IST
Laughing Buddha vastu tip: घर में लाफिंग बुद्धा को कहीं भी रखा नहीं जा सकता. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन्हें रखने के लिए सही दिशा का ज्ञान होना जरूरी है. हम आपको बताएंगे कि आप लाफिंग बुद्धा को घर में कहा रख सकते हैं. जानिए इसे रखने की सही दिशा