Vehicles Number Plate: नीली और लाल रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी किसकी? जानें हर रंग का सही मतलब और नियम
Jan 19, 2024, 17:54 PM IST
Vehicles Number Plate: देश में अलग-अलग वाहनों में अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट होती है. हर कलर का अपना खास मतलब होता है. जिससे आप पहचान सकते हैं कि इस कार का इस्तेमाल कौन कर रहा है. तो चलिए आज हम आपको सभी रंग की नंबर प्लेट, उसके मतलब और नियमों के बारे में बता रहे हैं.