Venus Transit: 100 साल बाद 3 राशियों में बना `केंद्र त्रिकोण राजयोग`, इनका होगा भाग्योदय
Jul 11, 2023, 19:38 PM IST
Venus Transit in zodiac: ज्योतिष एवं हिंदू धर्म के अनुसार, ग्रह एक निश्चित समय के अंतराल गोचर करके शुभ योग का निर्माण करते हैं, जिसका बदलाब मानव जीवन के साथ-साथ धरती पर भी देखने को मिलता है. इस बार सिंह राशि में शुक्र और मंगल का मिलन हुआ है, जिसके चलते केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हुआ है. इसके निर्माण से इन 12 राशियों में से इन 3 राशि वाले लोगों को धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं.