Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा कोई भी मेडल, खेल पंचाट ने खारिज की अपील
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया गया है, जो उन्होंने महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में अपनी अयोग्यता के खिलाफ की थी. सूत्रों के अनुसार, खेल पंचाट न्यायालय (CAS) ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के निर्णय को सही ठहराते हुए विनेश की अपील को खारिज कर दिया है. CAS की तदर्थ समिति ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के खिलाफ उनकी याचिका को भी नामंजूर कर दिया. इस फैसले के कारण विनेश को ओलंपिक पदक नहीं मिल सकेगा, हालांकि वह अब भी इस निर्णय के खिलाफ अपील कर सकती हैं.