Vinesh Phogat: फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी विनेश फोगाट, न ही मिलेगा कोई मेडल
Aug 07, 2024, 15:27 PM IST
Vinesh Phogat Paris Olympics 2024: भारत की पहलवान विनेश फोगाट स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित. फोगट जरूरी वजन हासिल नहीं कर सकीं. फोगट 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में थीं. पेरिस में भारत को बड़ा झटका. को आज देर रात 12:45 पर अपना गोल्ड मेडल मैच यूएसए की रेसलर के खिलाफ खेलना था लेकिन अब वह इस पूरे मैच से ही बाहर हो गईं हैं जिसमें उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा.