Vinesh Phogat: विनेश फोगट संन्यास का फैसला लेंगी वापस, ऐसी गांव वालों को उम्मीद
Aug 08, 2024, 15:45 PM IST
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल से अयोग्य घोषित होने के अगले दिन दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने अपनी मां के नाम संदेश लिखते हुए कहा कि वह हार गईं. उनके इस फैसले पर उनके चाचा और कोच महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि विनेश के पेरिस से लौटने के बाद वह उन्हें अगले ओलंपिक के लिए मनाएंगे. साथ ही विनेश के गांव वासियों और पड़ोसियों ने जताई उमीदें बोले हम समझाएंगे तो जरूर मानेंगी और विनेश संन्यास का फैसला वापस लेंगी.