Asian Championship 2023: एशियन गेम से बाहर हुई विनेश फोगाट, देश से की भावुक अपील
Aug 15, 2023, 18:18 PM IST
Vinesh Phogat: एशियन गेम 2023 के लिए चयनित हुई विनेश फोगाट अचानक से पीछे हट गई हैं. इसकी जानकारी देते हुए विनेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 13 अगस्त को उनके घुटने में चोट लग गई, जिसकी 17 अगस्त को सर्जरी होगी. विनेश ने आगे लिखा कि उन्हें सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि वह एशियन गेम नहीं खेल पाएंगी और पिछली बार जकर्ता की तरह गोल्ड नहीं जीत पाने की मलाल रहेगा. देखें वीडियो