Vinod Khanna Untold Story: शांति की तलाश में विनोद खन्ना ने छोड़ दी थी फिल्मी दुनिया, विदेश जाकर करने लगे थे टॉयलेट साफ
Oct 05, 2023, 23:37 PM IST
Vinod Khanna Untold Story: 80 के दशक में दूसरे सबसे हाईली पेड एक्टर विनोद खन्ना के लिए करियर की शुरुआत आसान नहीं थी. उन्होंने कुर्बानी, दयावान, एक और एक ग्यारह', 'हेरा फेरी', 'खून पसीना', 'अमर अकबर एंथोनी', 'जमीर', 'परवरिश' और 'मुकद्दर का सिकंदर' समेत कई सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन फिल्मों में काम करने के विनोद खन्ना के फैसले से नाराज पिता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली थी. आइये जानते हैं पूरा किस्सा