Viral Video: लड़के ने सोशल मीडिया पर बोल कुछ ऐसा, रातों-रात में वीडियो हुआ वायरल
Mar 06, 2023, 19:08 PM IST
Viral Video: (holi) होली का मौका हो ओर शायरी नहीं हो ऐसा कैसे हो सकता है जैसे-जैसे होली करीब आ रही हैं. उतना ही होली खेलने का क्रेज भी बढ़ता जा रहा हैं. होली के इस खास मोके पे लोग सोशल मीडिया पर खूब वीडियोस बना-बना कर दाल रहे हैं. हालही में एक (trending viral video) लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. वीडियो में लड़का होली के ऊपर काफी मजेदार शायरी (funny shayari on holi) कर रहा हैं. (boy viral video) लड़के का वीडियो देख लोगों के हस्ते-हस्ते पेट दुख गए हैं. यूजर्स वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो. (watch this video)