Viral Video: खुल्ले पैसे नहीं होने पर डिलीवरी बॉय से मारपीट, राजौरी गार्डन का मामला
Mar 18, 2023, 14:50 PM IST
Viral Video: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले गुरपाल और अमन राजौरी गार्डन के J- ब्लॉक का आर्डर लेकर पहुंचे थे. अमर ने गुरपाल को एक घर के सामने उतार दिया और वह दूसरे घर में डिलीवरी करने चला गया. वापस आने पर उसे पता चला कि गुरपाल के पास खुल्ले पैसे नहीं थे, जिसकी वजह से पहले खाना आर्डर करने वाले लोगों ने उससे खुल्ले पैसे लाने को कहा और ऐसा नहीं करने पर आर्डर कैंसिल करने की धमकी दी. बाद में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना के सामने आने के बाद वहां पहुंची पुलिस भी केस दर्ज करने की जगह बीच-बचाव करती नजर आई.