Video: हिसार में गाय ने बुजुर्ग को सींगों से उड़ाया, देखें वीडियो
Jul 11, 2023, 21:27 PM IST
Hisar Cow Attack Video: हिसार में एक बार फिर से लावारिस गायों का आतंक देखने को मिला. ताजा मामला संत नगर का है. जहां गली से गुजर एक बुजुर्ग को गाय ने उठाकर पटक दिया. बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है गली में जाते हुए बुजुर्ग पर अचानक गाय ने हमला कर दिया और उसे सींगो से उठाकर पटक दिया. जिसके बाद घायल बुजुर्ग जोर से चिल्लाया, जिसके बाद घरों से लोग बाहर आए और गाय को डंडे से भगाया.