Viral Video: शख्स और बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, सबसे अलग अंदाज में खेली थी होली
Mar 09, 2023, 18:13 PM IST
Viral Video: (social media) सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है वीडियो में एक (man and child) शख्स और छोटा बच्चा राह चलते लोगों पर फूल बरसाकर सभी का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. यूजर्स वीडियो देखकर बोले परफेक्ट और कमाल की होली इसे कहते है (perfect and amazing Holi) इसे कहा जाता है सबसे हटकर स्टाइल, (viral video) यूजर्स वीडिओ को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो. (watch this video)