Viral Video: सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग क्यों हुए सोचने पर मजबूर, आखिर है क्या ये?
Mar 06, 2023, 13:58 PM IST
Viral Video: (Social media) सोशल मीडिया पर एक बाइक का वीडियो काफी तेजी से (bike viral video) वायरल हो रहा हैं. जिसने भी वीडियो (viral video) को देखा हैरान रह गए हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया हैं. सुपरकार है या बैटरीसे चलने वाली मोटरबाइक? (super car or bike viral video) सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग लगा रहा हैं. यूजर्स भी (latest bike 2023) वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो. (watch this video)