Delhi Fire: बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन खिची हुआ गिरफ्तार, आग से गई थी 7 मासूमों की जान
Delhi Vivek Vihar Incidence: शनिवार रात पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में इलाके में बेबी केयर सेंटर में आग लग गई थी. जिसमें 7 बच्चों की मौत हो गई थी और कई बच्चे झुलस गए थे. अब अस्पताल के मालिक नवीन खिची को गिरफ्तार कर लिया गया है.