Wazirabad News: `इंसानों को जानवर समझते हैं यहां के विधायक`, वजीराबाद में पसरी गंदगी से भड़की जनता
Jul 13, 2024, 14:19 PM IST
Wazirabad News: वजीराबाद के लोग जगह-जगह पसरी गंदगी और जलजमाव से परेशान हैं. बारिश के बाद गलियां जलमग्न हो जाती है. लोगों का कहना है पिछले 5 वर्षों में यहां कोई विकास कार्य नही हुआ है, सिर्फ वोट मांगने आते है नेता. नहीं बनवाई गई सड़के. लोगों का कहना है इंसान गंदगी में जानवारों वाली जिंदगी जीने पर बजबूर हैं.