Mumps Virus: अगर गले में दिख रही है सूजन तो तुरंत उठाएं ये कदम
Mumps Virus Symptoms : इन दिनों एक बेहद ही खतरनाक वायरस फैल रहा है. जिसका नाम मम्प्स बताया जा रहा है. पहले ये वायरस केवल बच्चों में होता था. लेकिन अब ये वायरस धीरे- धीरे बड़ों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. आपको बता दें राजस्थान में ये मम्प्स वायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में ये जानना जरूरी कि क्या होता है मम्प्स और क्या है इसके लक्षण...