Indian Law: स्पेशल मैरिज एक्ट क्या है, जिसके तहत आमिर खान की बेटी ने की बॉयफ्रेंड से शादी?
Jan 10, 2024, 12:15 PM IST
Special Marriage Act : आयरा खान ने 3 जनवरी को नूपुर शिखऱे संग मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी. अब दोनों कल यानि 10 जनवरी को उदयपुर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ शाही शादी करेंगे. इन दोनों की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई. हिंदू-मुस्लिम विवाह को लेकर ये एक्ट हमेशा चर्चा में आया है. तो चलिए विस्तर से जानते हैं आखिर ये एक्ट है क्या?