Air Conditioner: गर्मियों में AC ब्लास्ट होने की क्या है वजह, भूल कर भी न करें ये गलतियां
Jun 06, 2024, 18:29 PM IST
AC Blast reason: बहुत से लोग समझते हैं कि एयर कंडीशनर में विस्फोट की वजह भीषण गर्मी है, लेकिन ऐसा नहीं है. एयर कंडीशनर कर कंप्रेसर फटने की एक वजह धूल-मिट्टी भी है. यहां हम आपको बताएंगे कि धूल-मिट्टी की वजह से आखिर एयर कंडीशनर का कंप्रेसर क्यों फटता है.