Haryana: कुमारी सैलजा को BJP ने ऑफर क्यों दिया? बीजेपी प्रवक्ता ने याद दिलाए गोहाना और मिर्चपुर कांड
Kumari Selja Congress: सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की कांग्रेस से नाराजगी की चर्चाओं के बीच भूपेंद्र हुड्डा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है. इस बीच बीजेपी द्वारा कांग्रेस सांसद को ऑफर दिए जाने के सवाल पर पार्टी प्रवक्ता पंकज बेनीवाल ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र दलित विरोधी रहा है. कांग्रेस के कार्यकाल में ही गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड हुए. उन्होंने कांग्रेस में रह चुके अशोक तंवर पर हमले का भी जिक्र किया. कुमारी सैलजा ने भी कुछ मुद्दों पर नाराजगी की बात कबूली है. बीजेपी हर वर्ग का सम्मान करती है और हर वर्ग को अग्रिम पंक्ति में रखना चाहती है.