Good Friday: जानिए जिस दिन यीशू को सूली पर चढ़ाया गया उसे `गुड फ्राइडे` क्यों कहते हैं
Mar 27, 2024, 12:43 PM IST
Good Friday 2024: माना जाता है कि इसी दिन ईसाह मसीह यानी यीशू को तमाम यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था. ईसाई समुदाय के लोग इस दिन को काले दिवस के तौर पर मनाते हैं, लेकिन फिर भी ये दिन गुड फ्राइडे कहा जाता है. यहां जानिए इसकी वजह