Intresting facts: दवाओं के पत्ते पर क्यों बनी होती है लाल रंग की लाइन ? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
मेडिकल स्टोर से मेडिसिन तो आप सभी ने खरीदी होगी. आपने दवाइयों के पीछे देखा होगा कि एक लाल रंग की रेखा बने होती है. और उसे पर कई प्रकार के शब्द लिखे रहते हैं. जैसे NRx , rx XRx लिखा होता है.क्या आप जानते हैं कि इस लाल रंग की रेखा का क्या मतलब होता है और क्या होता है इन शब्दों का मतलब. आइये जानते हैं इस खास वीडियो में..