Silk Saree: सिल्क की साड़ी महंगी क्यों बिकती है, देखिए इन्हें बनाने का पूरा प्रोसेस
Oct 02, 2023, 14:36 PM IST
Silk Making Process: सिल्क की साड़ी यकीनन ग्रेसफुल होती है. इसकी मेंटेनेंस भी आसान नहीं होती. पर लोग अपने शौक के लिए इसे रखते जरूर हैं. सिल्क अगर खरीदने की बात की जाए, तो इसकी कीमत भी कम नहीं है. पर ये सिल्क की साड़ी इतनी मेहेंगी क्यों होती है और क्या आप जानते हैं कि इन्हें सिल्क्वार्म से बनाया जाता है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं आखिर सिल्कवर्म से साड़ी बनने तक का प्रोसेस क्या है?