Lip Care: सर्दियों में फटे होंठों से हैं परेशान तो आजमाएं ये 4 आसान टिप्स
Dec 08, 2023, 20:50 PM IST
Winter Lip Care: सर्दियों में अक्सर होंठों के फटने की दिक्कत हो ही जाती है. इस मौसम की शुष्क हवाएं ना सिर्फ त्वचा को रूखा बनाती हैं बल्कि नमी की कमी से होंठ बुरी तरह कटना और फटना शुरू हो जाते हैं. आप लिप बाम नहीं लगाते तो यह समस्या कई गुना ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसे में कुछ लिप केयर टिप्स होंठों को वापस मुलायम और कोमल बनाने में मदद करते हैं