Budh Gochar 2023: बुध गोचर होने से इन तीन राशि वाले जातकों की आनी वाली है मौज, चमकेंगे सितारे, जानिए अपनी कुंडली में बुध को कैसे करें खुश
Jun 23, 2023, 13:44 PM IST
Mercury Transit in Gemini: 10 घोड़ों वाले श्वेत रथ पर वायु के समान गतिमान ग्रहों के राजकुमार बुध 24 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. बुध के इस गोचर से यूं तो सभी 12 राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेंगे. लेकिन तीन राशियां ऐसी है जिन पर बुध देव की विशेष कृपा बरसने वाली है. इन राशि के जातकों के सभी बिगड़े या रुके हुए काम पूरे होंगे, मनचाही मुरादें पूरी होंगी. बुध का कुंडली में क्या महत्व होता है और खराब बुध की स्थिति को कैसे शुभ किया जाए इसके लिए ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी जी इस वीडियो में कुछ ऐसे उपाय भी बता रहे हैं जिनसे आपकी किस्मत चमक उठेगी.