Viral Video: बस में कंडक्टर से भिड़ी युवती, CID से लेकर CM को बुलाने की दी धमकी, नोट भी फाड़े
सोशल मीडिया पर ये महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं महिला रोडवेज के कंडक्टर से बकाये पैसे के लिए बेहेस करती हुई नज़र आ रही है .दरअसल उसने 15 रुपये की टिकट के लिए कंडक्टर को 500 रुपये का नोट दिया था. कंडक्टर ने टिकट के पीछे बकाया लिखा और बाकी सवारियों के टिकट देकर बकाया देने की बात कही. इस पर युवती तैश में आ गई. वह जबरदस्ती कंडक्टर से अपना 500 का नोट छीनने लगी, जिससे कंडक्टर के हाथ में पकड़ा नोट भी फट गया. इसके बाद महिला ने कंडक्टर की ई-टिकटिंग मशीन भी तोड़ दी