Women`s World Boxing Championship के पहले दिन जमकर चले `हरियाणवी मुक्के` नूपुर श्योराण, साक्षी और प्रीति ने दर्ज की जीत
Mar 17, 2023, 18:19 PM IST
WWBC2023: दिल्ली में आयोजित Women's World Boxing Championship में भारत की तरफ से 4 महिला मुक्केबाजों के मुकाबले हुए. हरियाणा की तरफ से इनमें से 3 बॉक्सर ने अपने-अपने भार वर्ग में जीत हासिल की है. नूपुर श्योराण, प्रीति और साक्षी ढांडा ने अपने अंदाज में जीत हासिल कर अभियान की शुरुआत की है.