बृजभूषण पर महिला पहलवानों की F.I.R में बड़ा खुलासा, पहलवानों के `कपड़े खींचने` जैसे संगीन आरोप
Jun 02, 2023, 13:09 PM IST
women wrestlers sexual harassment: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ दर्ज हुई f.i.r के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली के cp थाने में दर्ज एफआईआर में पहलवानों ने बृजभूषण ने पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें होटल में डिनर के टाइम पर छेड़छाड़, सांस चेक करने के बहाने शरीर पर हाथ लगाना और इसके अलावा अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं. देखें पूरी खबर