बृजभूषण शरण मामले में आ गई वो घड़ी जिसका था सभी को इंतजार, जानें कब क्या होगा
Jun 27, 2023, 17:18 PM IST
women wrestlers sexual harassment case: महिला पहलवानों से यौन-शोषण मामले में आज दिल्ली के Rouse Avenue Court में मामले पर सुनवाई हुई है. कोर्ट ने चार्जशीट मामले पर एक जुलाई को बहस का समय दिया है. वहीं महिला पहलवानों द्वारा धरने प्रदर्शन को वापस लेकर कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्याय का आह्वान किया है. देखें पूरी खबर