यौन उत्पीड़न मामले पर बोली विनेश `हमें तोड़ने या डराने की कोशिश बंद करें`
Apr 25, 2023, 15:00 PM IST
sexual harassment: सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली पुलिस को महिला पहलवानों के उत्पीड़न मामले में FIR दर्ज करने के आदेश दिया है. इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विनेश ने कहा कि हमें माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है. खाप पंचायतों के समर्थन के बाद प्रदर्शन मजबूत हुआ है और इसके लिए विनेश ने सभी का धन्यवाद भी किया. साथ ही कहा कि हमारे साथ राजनीति कर हमें तोड़ने और डराने की कोशिश बंद करें. देखें वीडियो