महिला पहलवानों से यौन-शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण को आखिर किससे मोहब्बत और किसने की बेवफाई? देखें वीडियो
Jun 11, 2023, 17:27 PM IST
Kaiserganj Rally: महिला पहलवानों से यौन-शोषण के आरोपों में घिरे WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह का एक बार फिर से बयान सामने आया है. जिसमें वह कैसरगंज में आयोजित रैली में जनता को शायरी सुना रहे हैं. शायराना अंदाज में बृजभूषण ने कहा 'कभी जहर पिया जाता है और तब कहीं जाकर जमाने में जिया जाता है, ये मिला मुझको जमाने से मोहब्बत का सिला, बेवफा कह के मेरा नाम लिया जाता है. इसको रुसवाई कहें या शोहरत अपनी, दबे होंठों से मेरा नाम लिया जाता है. अब इस शायरी को लेकर को लेकर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं. देखें पूरी खबर