World Champion नीतू घणघस के भिवानी पहुंचने पर शहरवासियों ने की फूलों की बारिश
Apr 01, 2023, 13:44 PM IST
Women's World Boxing Championship 2023 की गोल्डन गर्ल नीतू घणघस का अपने शहर भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों के साथ-साथ शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया. नीतू की जीत पर मिनी क्यूबा की महिला Boxer भी नीतू के स्वागत में झूमती नजर आई. भिवानी के रोहतक गेट से लेकर हुड्डा सेक्टर तक शहरवासियों ने नीतू पर फूलों की बारिश की. देखें पूरी खबर....