Women`s World Boxing Championship: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं निखत जरीन, जानिए मुक्केबाजी में भारत का चल रहा कैसा प्रदर्शन?
Mar 19, 2023, 21:54 PM IST
Women's World Boxing Championship: भारतीय स्टार बॉक्सर निखत जरीन का वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है. वे टूर्नामेंट में अन्य देशों के बॉक्सरों को पटखनी देकर लगातार खिताब के करीब पहुंच रही हैं. रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में निखत जरीन ने अल्जीरिया की बॉक्सर रूमासया बोआलम (Roumaysa Boualam) को हराकर एकतरफा जीत हासिल की. इसी जीत के साथ वे टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं. जानिए वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की ताजा अपडेट.