वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार Home Ground पहुंची वर्ल्ड नीतू घणघस, खास अंदाज में हुआ स्वागत
Apr 01, 2023, 14:09 PM IST
Nitu Ghanghas: नीत घणघस वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार अपने Home Ground यानी Bhiwani Boxing Club(BBC) के परिसर में पहुंची. यहां पर नीतू के कोच जगदीश सिंह के साथ सीनियर मुक्केबाज और बीबीसी के अध्यक्ष कमल प्रधान ने नीतू का स्वागत किया. भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने भी नीतू घणघस के स्वागत समारोह में शामिल होकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. देखें वीडियो