world earth day: दिल्ली के मशहूर ऐतिहासिक इमारत कुतुबमीनार की लाइट बंद कर मनाया गया अर्थ डे
Mar 25, 2023, 23:11 PM IST
महरौलीः 25 मार्च यानी अर्थ डे... आज के दिन पूरे विश्व में तमाम महत्वपूर्ण जगहों पर 1 घंटे के लिए लाइट को काटा जाता है. इसी सिलसिले में दिल्ली के ऐतिहासिक कुतुबमीनार पर भी रात 8:30 से लेकर 9:30 बजे तक बिजली काट दी गई. उद्देश्य यही कि धरती को बचाने के लिए इस तरह के कार्य किए जाते हैं. कुतुबमीनार घूमने आए कुछ लोगों को इस बात का पता नहीं था, कि आज अर्थ डे है. लिहाजा यहां आए तो पाता चला कि आज अंदर एंट्री बंद है और लाइट बंद है, लेकिन जब उन्होंने अर्थ डे के बारे में जाना तो प्रशासन द्वारा किए गए ऐसे कार्यों की सराहना की.... देखें पूरा वीडियो (इनपुटः मुकेश सिंह)