World`s oldest Man: दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष का निधन, जानिए कितनी थी उम्र
Thu, 04 Apr 2024-4:22 pm,
World's oldest Man dies: दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का खिताब अपने नाम करने वाले जुआन विसेंट पेरेज का निधन हो गया है. जुआन विसेंट वेनेजुएला के ताचिरा प्रांत के रहने वाले थे. मृत्यु का कारण वृद्धावस्था बताया जा रहा है. जानिए कितनी थी उनकी उम्र कब गिनीज बुक में दर्ज हुआ खिताब