पीटी उषा के बयान से आहत हुए पहलवान, साक्षी मलिक ने रोते हुए कही ये बात
Apr 28, 2023, 10:58 AM IST
पिछले 6 दिनों से देश के पहलवान जंतर मंतर पर धरना देकर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. वहीं पीटी उषा ने धरने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि पहलवानों को सार्वजनिक विरोध पर बैठने का फैसला करने से पहले कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि ऐसा विरोध अनुशासनहीनता के बराबर है. जिस पर धरने पर बैठे पहलवान आहत हो गए. वहीं साक्षी मलिक ने तो रोते हुए कहा कि हमने बचपन से उन्हें रोल मॉडल माना है. वो खुद एक महिला होकर ऐसे कैसे बोल सकती हैं.