Wrestlers Protest: विरोधी को पछाड़ने वाली विनेश फोगाट ने `रोते` हुए कही जंतर-मंतर पर मरने की बात
Apr 23, 2023, 23:31 PM IST
Jantar Mantar protest: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आज एक बार फिर जंतर मंतर पर धरना दिया है. डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण शरण (WFI Cheif Brijbhushan Sharan) पर यौन-उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोप लगाते हुए विनेश ने न्याय की मांग की है. विनेश ने कहा कि वह कुश्ती परिवार को बचाने के लिए धरना दे रही है और कुश्ती परिवार को बचाने के वह जंतर-मंतर पर मर भी सकती है.