Wrestler Protest: पहलवानों को मिला केजरीवाल का साथ, बोले- मुख्यमंत्री होने के नाते हर मदद करूंगा
Apr 29, 2023, 21:06 PM IST
Wrestler Protest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम चार बजे के पहलवानों के धरना स्थल जंतर-मंतर पर पहुंचे और इस दौरान उनसे बात की. इस दौरान उन्होंने लोगों का संबोधन भी किया. साथ ही उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. सीएम ने कहा कि, हमारे देश के वो पहलवान, जिन्होंने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया वो एक हफ्ते से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि इनकी पार्टी के नेता ने भारत का नाम रोशन करने वाली लड़कियों के साथ गलत काम किया है.