Wrestlers Protest: PM को क्यों नहीं दिख रहीं सड़क पर बैठीं बेटियां- Bajrang Punia
Apr 26, 2023, 17:25 PM IST
Wrestlers Protest Jantar Mantar Live: आज हरियाणा में पगहवानों के प्रदर्शन का चौथा दिन है. जहां पहलवानों ने प्रेसवार्ता की. जहां शाक्षी मलिक ने स्मृति इरानी से पहलावों की सुरक्षा और इंसाफ की गुहार लगाई. साथ ही बजरंग पुनिया ने कहा हमारे साथ पूरा देश खड़ा है हमे किसी से डरने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया है कि पीएम हमेशा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देते हैं तो इनको चार दिन सड़क पर रह रही बेटियां क्यों नहीं दिख रहीं?