Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आया हरियाणा सरपंच एसोसिएशन
Apr 28, 2023, 12:45 PM IST
Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को कई राजनैतिक दल और संगठनों का समर्थन मिल रहा है. इसी के साथ हरियाणा सरपंच एसोसिएशन भी इनके समर्थन में आगे आया है. सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर समैण बोले कि खिलाड़ी हमारे देश की आन बान शान है और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. सरकार का रवैया उनके खिलाफ बिल्कुल गलत है. कल सरपंच एसोसिएशन ने जंतर-मंतर जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि पहले तो मेडल लाने पर उनकी सराहना करते हैं फिर उन्हीं का शोषण करते हैं.