Wrestlers protest: इंडिया गेट पर पहलवानों के आमरण अनशन की Delhi Police ने नहीं दी मंजूरी, जानें वजह
May 30, 2023, 20:27 PM IST
Wrestlers protest: पहलवानों ने अपने मेडल को गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे. जहां किसान नेता नरेश टिकैत ने उन्हें मेडर बहाने से रोका साथ ही 5 दिन का वक्त भी मांगा. पहलवानों ने इसी के साथ इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठने का फैसला भी लिया है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने की मंजूरी नहीं दी गई है. जानिए क्या दिया तर्क.