Wrestlers Protest: खाप पंचायत और राकेश टिकैत ने सरकार को दिया 15 दिन का समय
May 07, 2023, 20:00 PM IST
Jantar Mantar Protest: पहलवानों से समर्थन में खाप और राकेश टिकैत ने प्रेसवार्त की. जिसमें उन्होंने कहा कि पहलवान इसी तरह आंदोलन चलाएंगे हम इनको समर्थन देते रहेंगे. साथ ही सरकार को 15 दिन का समय दिया है और कहा है कि अगर 21 को कोई हल नहीं निकलेगा तो बड़ा फैसला लिया जाएगा. साथ ही कहा कि हर खाप पंचायत से रोज यहां पर किसान आएंगे हमारी कमेटी दिनरात धरने की देखरेख करेगी. बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई करने का 21 तारीख तक टाइम दिया गया है अगर सरकार बात नहीं करती है तो आगे की तैयारी की जाएगी. साथ ही ये भी कहा कि अगर ऐसी कोई आपातकालीन स्थिति बनती है तो पूरा देश और समाज बेटियों के साथ खड़ा हुआ है.