Wrestlers Protest: कबीर के दोहे और गिटार, जतंर-मतंर पर दिखा प्रदर्शन का अनोखा अंदाज
May 10, 2023, 11:09 AM IST
Wrestlers Protest: WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का धरना लगातार 18वें दिन भी जारी है. पहलवानों का कहना है कि SC के दखल के बाद इस मामले में केस तो दर्ज हो गया, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा. यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िताओं के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, लेकिन अब तक पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई FIR में पुलिस द्वारा पीड़िता का बयान नहीं दर्ज कराया गया है. वहीं आज धरनास्थल पर पहलवानों द्वारा गिटारिस्ट को बुलाया गया है, साथ ही कबीर के दोहे भी गाए जा रहे हैं.