Video: जतंर-मतंर पर फिर बढ़ी सुरक्षा, पहुंच सकते हैं कई संगठन
May 29, 2023, 09:36 AM IST
Wrestlers Protest Video: रविवार को पहलवानों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद दिल्ली पुलिस ने जतंर-मंतर से पहलवानों के टेंट हटा दिए हैं. साथ ही वहां पर किसी भी तरह की एंट्री को बैन कर दिया गया है. इस बीच पहलवानों के समर्थन में खाप और अन्य संगठनों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए एक बार फिर से जंतर-मंतर पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.