दिल्ली पहुंचने से पहले यमुना ‘सैलाब’ ने करनाल में बरपाया कहर, चपेट में आए 2000 लोग
Mon, 10 Jul 2023-2:58 pm,
Yamuna River Video: यमुनानगर के हथनी कुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक पानी यमुना नदी में आने से इंद्री हल्के से गुजरती है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से हल्के के दर्जनों गांवों का शहर से संपर्क टूट गया. जिससे हालात बद से बदतर गए है ओर इसका आमजन पर पूरा प्रभाव दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में चल रही मूसलाधार बारिश की वजह से हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़े जाने से यह स्थिति पैदा हुई है. इसके चलते प्रशासन ने हाई फ्लड की घोषणा कर दी है. बाढ़ की स्थिति से प्रभावित हुए लोगों का कहना है कि इंद्री हल्के के 3 से 4 गांवों में रहने वाले लगभग 2000 लोग चपेट में हैं. देखें पूरी खबर